60 बड़े बकाएदारों को जारी की जाएगी आरसी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। नगर पालिका परिषद में गृहकर व जलकर के 60 बड़े बकाएदार है। जिन्होंने अभी तक अपना कर जमा नहीं किया है। नगर पालिका की ओर से इन बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी करने की तैयारी की जा रही है। वहीं करीब 30 बकाएदारों ने अभी तक अपना वारिसान का नामांतरण नहीं कराया है। इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका परिषद के कर अधीक्षक मुन्नालाल ने बुधवार को बताया कि पालिका क्षेत्र में 60 बड़े बकाएदारों पर करीब ढाई करोड़ रुपये बकाया है। इसमें 30 बकाएदार ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है। लेकिन उनके परिजनों ने अभी तक वारिसान का नामांतरण नहीं कराया है।
जिसकी वजह से पालिका कर वसूलने में असमर्थ है। ऐसे लोगों के खिलाफ भी जल्दी ही नगर पालिका कार्रवाई करने की योजना बना रही है। सभी बकाएदारों की आरसी जारी कर राजस्व टीम के जरिए वसूली कराई जाएगी।