पती को पत्नी से जबरदस्त खौफ, 1 महीने से चढ़ा है 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर,पेड़ पर ही रहना-सोना

मऊ।उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में थाना कोपागंज इलाके के बसारथपुर ग्रामसभा में रहने वाला राम प्रवेश इन दिनों इलाके में ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी चर्चा में है।राम प्रवेश अपनी पत्नी के खौफ से गांव के बीचों बीच स्थित लगभग 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर चढ़कर लगभग एक महीने से रह रहा है।इससे गांव के लोगों में आक्रोश है। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राम प्रवेश का वीडियो बनाकर ले गई है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
गांव के लोगों का कहना है कि जब उसे कोई समझाने या फिर उतारने की कोशिश करता है,तो राम प्रवेश पेड़ पर रखे ईट पत्थरों से लोगों पर हमला करता है।लोगों का कहना है कि गांव का कोई भी शख्स उस पेड़ के नजदीक भी नहीं जा रहा है। घरवाले राम प्रवेश को भोजन पानी पेड़ पर ही उपलब्ध करवा रहे हैं। इसलिए लिए राम प्रवेश पेड़ से रस्सी लटकाता है तो घर वाले उस पर खाना बांध देते हैं। इसके बाद राम प्रवेश पेड़ पर ही अपना भोजन पानी लेता है।गांव के लोगों का कहना है कि राम प्रवेश देर रात पेड़ से उतरकर अपने अन्य क्रियाकलाप कर फिर से पेड़ पर चढ़ जाता है।पेड़ की ऊंचाई से लोगों के घरों के आंगन में होने वाले महिलाओं के क्रियाकलाप राम प्रवेश द्वारा देखे जाने से गांव के महिलाओं में गुस्सा है। महिलाओं ने राम प्रवेश को पेड़ से जल्द से जल्द उतारने के लिए ग्राम प्रधान से शिकायत की है।
राम प्रवेश के पिता विशूनराम का आरोप है कि उसकी बहू आए दिन उसके बेटे से झगड़ा करती है और मारपीट करती है। इससे नाराज होकर उनका बेटा लगभग 1 महीने से पेड़ पर चढ़कर रह रहा है।उसकी बहू और उसके बेटे का आए दिन झगड़ा होता रहता है और बहू अकसर उसके बेटे के साथ मारपीट करती है।पुलिस को इसकी सूचना दी गई है और पुलिस आई भी थी और वीडियो बनाकर ले गई है।
बसारथपुर के प्रधान दीपक का कहना है राम प्रवेश और उसके परिवार में किसी बात को लेकर अनबन चल रही है,जिसकी वजह से राम प्रवेश लगभग 25 दिनों से पेड़ पर रह रहा है। गांव वालों ने राम प्रवेश के पेड़ पर रहने की वजह से लोगों की निजता पर प्रभाव पड़ रहा है, जिससे कि कई महिलाओं ने उसकी आकर शिकायत की है,क्योंकि ताड़ का पेड़ गांव के बीचों बीच है और उतनी ऊंचाई से सभी के घरों के आंगन में दिखाई पड़ता है।जिससे कई गांव की महिलाओं ने भी शिकायत की है।इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी गई है।