*पहले दिन नहीं हुआ राशन वितरण, मायूस लौटे उपभोक्ता, रिपोर्ट योगेश मुदगल

पूर्ति विभाग की घोषणा के अनुसार गुरुवार से शुरू होने वाला खाद्यान्न का वितरण पहले दिन जनपद में कही भी नहीं हो सका। जिससे उपभोक्ता राशन की दुकानों पर आकर मायूस होकर लौटते रहे। जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी दुकानों पर 26 अगस्त तक पांचों प्रकार का खाद्यान्न पहुंच जाएगा और राशन वितरण भी शुरु हो जाएगा। 31 अगस्त तक सभी उपभोक्ताओं को राशन मिल जाएगा। कोई उपभोक्ता खाद्यान्न बगैर नहीं छूटेगा।