राष्ट्रीयपंजा में उत्तर प्रदेश को 25पदक

आगरा। राष्ट्रीय पंजा कुश्ती में उत्तर प्रदेश का परचम लहराया
उत्तर प्रदेश ने नेशनल पंजा में 10गोल्ड,8सिल्वर और 7ब्रोंज मेडल लिए ।
कप्तान पुरुष धर्मेंद्र भाटी व महिला uma फोजदार के अनुसार विजेताओं में साक्षी बुलंदशहर गोल्ड मेडल
गोपाल चौधरी सिल्वर मेडल,सचिन सिल्वर मेडल,शैलेंद्र गोल्ड मेडल,सुहानी तोमर सिल्वर मेडल,पलक मलिक गोल्ड मेडल , दिविक गुप्ता सिल्वर मेडल,गगन गुप्ता सिल्वर मेडल, विकास गोल्ड मेडल,सत्येंद्रेश्वरी किरण गोल्ड मेडल , सौरव सिल्वर मेडल,शशि प्रभा ब्रॉन्ज मेडल,रेखा राजपूत ब्रोंज मेडल ,पूर्णिमा सिंह ब्रोंज मेडल ,युवानंशी श्रीवास्तव गोल्ड मेडल, दामिनी सिल्वर मेडल ,खुशी सिल्वर मेडल, अनुभव ब्रोंज मेडल,शिव प्रकाश पांडे , केशव पाठक गोल्ड मेडल , कनिष्का मीणा गोल्ड मेडल, स्वाति नगर गोल्ड मेडल,प्रसन्ना सिल्वर मेडल , महविश सिल्वर मेडल हैं।
उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती संघ के महा सचिव वी पी सिंह को उप महासचिव शंकर देव तिवारी और ओडिटर वी के गुप्ता के साथ कोषाध्यक्ष अरुण बघेल ने राष्ट्रीय पंजा में अच्छा प्रदर्शन कर 25मेडल जीतने पर बधाई दी है । उन्होंने कप्तान धर्मेंद्र भाटी व उमा फौजदार को भी बधाई दी है ।
श्री नगर में खेली गई तीन दिनों की प्रतियोगिता मैं एक दिन रास्ता बंद होने से बाधा पड़ी थी ।