कंप्यूटर डिप्लोमा पाकर लगे भविष्य के सपनो को पंख कु. रागिनी,कु.वैष्णवी और कु. खुशबू ने डिप्लोमा कोर्स में किया टॉप।

कासगंज।अनुभूति सेवा समिति द्वारा संचालित एन.सी.पी.यू.एल. और नियलिट (डोयेक सोसायटी)ने एक वर्षीय डिप्लोमा में सफल रहे छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये। अनुभूति प्रगति एवं परिवर्तन केंद्र, सिढ़पुरा पर आयोजित समारोह में समिति के प्रेरणास्रोत आई.जी. अंशुमान यादव ने सभी सफल छात्रों को सर्टिफिकेट वितरित कर उनके बेहतर उज्जवल भविष्य की कामना कर दी शुभकामनाएं।
एक वर्षीय डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन, बिजनेस अकाउंटिंग एंड मल्टीलैंग्वेज डीटीपी कोर्स में सेंटर टॉप कर प्रथम स्थान कु. रागिनी,द्वितीय स्थान कु. वैष्णवी और तृतीय स्थान कु. खुश्बू ने प्राप्त किया। डिप्लोमा वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कमिश्नर जीएसटी मोहित गुप्ता ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को कामयाब जिंदगी के मूलमंत्र बताए।
इस मौके पर समिति की संरक्षक किरण यादव ने कहा- आज का दौर कंप्यूटर पर चल रहा है। यह अनुभूति नियलिट, भारत सरकार का डिप्लोमा पटियाली तहसील के पिछड़े व ग्रामीण क्षेत्र के सफल छात्र-छात्राओं को सरकार, प्राइवेट तथा स्वरोजगार के द्वार खोलेगा। इस डिप्लोमा कोर्स में इंटरनेट अकाउंटिंग टेली ईआरपी-9,फोटोशॉप, कोरल ड्रा,सी-प्लस लैंगुएज,इन पेज,वेब डिज़ाइनिंग तथा डीटीपी आदि है।
समारोह के आखिर में सुपरिडेंट कस्टम ऑफिसर सुधीर त्यागी ने मुख्य अतिथि व समारोह में उपस्थित सभी गणमान लोगों का शुक्रिया अदा किया।