
एटा– एटा पुलिस ने किया पुलिस परिवार के शहीदों को याद, एसएसपी एटा द्वारा शहीद पुलिस परिवारों का किया गया सम्मान एवं भोज का आयोजन।
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद करते हुए पुलिस लाइन एटा में उनके परिजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर एसएसपी एटा सहित एएसपी एटा, एएसपी क्राइम एटा, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी जलेसर, क्षेत्राधिकारी लाइन सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य पुलिस कर्मी पुलिस लाइन में उपस्थित रहे। इसके बाद सभी के द्वारा सामूहिक रूप से झंडा गीत, राष्ट्रगीत व अन्य देशभक्ति गीतों का गायन व मंचन किया गया। तत्पश्चात शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिवारों के लिए भोज का आयोजन किया गया।