
एटा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज दि0 13/08/2022 को एक टूटे हुए परिवार का समझौता कराया गया।
वादी :गुलफ्शा पुत्री मोहम्मद रईस निवासी इस्लाम नगर थाना कोतवाली नगर ज़िला एटा व उसके पति मोहम्मद हनीफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गंजडुंडवारा ज़िला कासगंज* का मामला आपसी विवाद के चलते बिगड़ा हुआ था, आज दोनो को बुलाकर समझाया तो आपसी मतभेद भुलाकर साथ रहने को तैयार हो गए
* आज की बैठक परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मवती ,काउंसलर **अकरम खान,प्रीति आमोरिया, सचेन्द्र गुप्ता, गीता शर्मा, संजीव तिवारी ** पुलिस स्टाफ कांस्टेबल पूजा यादव मौजूद रहे