बाढ़ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कासगंज।पटियाली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पटियाली एसडीएम प्रेमनारायण सिंह को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मुख्य रूप से पटियाली तहसील क्षेत्र के गाँव बरौना में गंगा का कटान रोकने के लिए ग्रामीणों की मांग पर जाल और पत्थर का इंतजाम किया जाए, जिससे जाल पत्थर डालकर कटान रुक सके।
उन्होंने शासन प्रशासन से बाढ़ ग्रस्त इलाके के ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए तीन सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा है।
- पिछले कई दिनों से गाँव बरौना, तहसील पटियाली में गंगा द्वारा कटान हो रहा है। गंगा का पानी गांव के नजदीक पहुँच चुका है और गंगा के पानी की रफ्तार बहुत तेज़ है। गंगा के कटान से इस गांव में जानमाल का बहुत नुकसान हो सकता है। अतः आपसे निवेदन है कि गंगा के कटान को रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। बरौना गांव के किनारे जाल में भरकर बड़े-बड़े पत्थर डाले जाएं तभी यह कटान रूकेगा। इस संबंध में जितनी जल्दी प्रबंधन किए जायें गांव की सुरक्षा के लिए उतना ही अच्छा होगा।
- कादरगंज गांव पर गंगा के किनारे कच्चा बाँध बना हुआ है। बरसात में यह बाँध अक्सर कट जाता है जिससे आसपास के गाँव में जानमाल का नुकसान होता है। यहां के ग्रामवासी कई सालों से इस जगह पर पक्का बाँध और पत्थर की ठोकरें बनाने की माँग कर रहे हैं। अभी तक प्रशाशन ने इस मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया है। अतः उत्तर प्रदेश सरकार और कासगंज जिला प्रशासन से मैं यह माँगें करता हूँ कि-
(i). धुलाई-बगवास से मिहोला तक पक्का बाँध बनाया जाए ताकि गंगा कटान से जानमाल और कादरगंज पुल का बचाव हो सके। यह पक्का बाँध कादरगंज पुल के दोनों तरफ 1-1 Km बने।
(ii). नेथरा गांव के कच्चे बाँध से कादरगंज शमशान तक पक्का घाट बनाया जाए। पक्का घाट बनने से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को स्नान करने में काफी सुविधा होगी और पानी में डूबने वाली दुर्घटनाओं की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। इस दौरान, मोहम्मद शाहिद, राजेश भरद्वाज, नजमुल हुसैन, दीपक यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।