उत्तर मध्य रेलवे के आला अधिकारी नहीं देते हैं कोई साफ सफाई के कर्मचारियों के ऊपर विशेष ध्यान, रिपोर्ट योगेश मुदगल
बात की जाती है स्वच्छ भारत अभियान की तो अक्सर या देखने को मिलता है कि ज्यादातर रेलगाड़ियों में साफ सफाई की व्यवस्था ध्वस्त रहती है

बात की जाती है महंगाई की तो आज के दौर मे महंगाई अपने चरम सीमा पर है सभी चीजों में रेट की बढ़ोतरी हो रही है
मगर उत्तर मध्य रेलवे में सफाई की व्यवस्था इतनी ध्वस्त है कि साफ सफाई के नाम शून्य है
रेलगाड़ियों के अंदर की कुछ ऐसी तस्वीरें है जिसको देखकर आपका मन बिचाक जाएगा अगर बात करें शौचालय की तो यात्रियों का जाने का दिल नहीं करता बाहर की बेसिन पनियों से बचा बच भारी रहती है बात करें तो
कलकत्ता से अजमेर जाने वाली गाड़ी नंबर 12987 सियालादा एक्सप्रेस का हाल बद से बत्तर है