
एटा– थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चोरी की 12 बाईक सहित तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा तीन शातिर अभियुक्तगण 1. अखिलेश पुत्र राजबाहदुर नि0 नगला गोकुल को0नगर जनपद एटा 2.अजय कुमार उर्फ बबलू पुत्र संतोष कुमार नि0 बडौली थाना मिरहची जनपद एटा 3.संजीव प्रकाश उर्फ टिन्कू पुत्र वेद प्रकाश नि0 असरौली थाना को0देहात जनपद एटा को चोरी की 12 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 01.08.2022 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर अभियुक्तगणों को चोरी की 12 बाईक जिनके नम्बर परिवर्तित कर सही के रुप में बैचने वाले तीन शातिर अभियुक्त मय रेती ,हथौडी व अन्य औजारो सहित नगला समन मोड एटा- आगरा रोड चौकी क्षेत्र जावडा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र एटा समय करीब 17.45 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 265/2022 धारा 411/414/420/468/471 भादवि व 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
- अखिलेश पुत्र राजबाहदुर नि0 नगला गोकुल थाना को0नगर जनपद एटा।
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0 -360/10 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
2.मु0अ0स0-07/2016 धारा 411 भादवि व 41/102 सीआरपीसी थाना को0नगर एटा
- मु0अ0स0-674/2016 धारा 411 भादवि व 41/102 सीआपीसी थाना को0नगर एटा
4 मु0अ0स0-10/2016 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना को0नगर एटा - मु0अ0स0-1316/2015 धारा 420 भादवि थाना को0नगर एटा
- मु0अ0स0-1526/2015 धारा 379 भादवि थाना को0नगर एटा
- मु0अ0स0-1576/2015 धारा 41सीआरपीसी थाना को0नगर एटा
- मु0अ0स0-04/2015 धारा 279/304ए/427 भादवि थाना को0जैथरा एटा
2.अभियुक्त अजय कुमार उर्फ बबलू पुत्र संतोष कुमार नि0 बडौली थाना मिरहची जनपद एटा का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0स0-222/18 धारा 13 जी एक्ट थाना को0मिरहची एटा
- मु0अ0स0-184/2019 धारा 302 भादवि थाना को0 मिरहची एटा
- मु0अ0स0-17/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना को0 मिरहची एटा
3.अभियुक्त संजीव प्रकाश उर्फ टिन्कू पुत्र वेद प्रकाश नि0 असरौली थाना को0देहात जनपद एटा
का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0स0-463/2015 धारा 147/148/149/3074/323/380/504 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट थाना को0 देहात एटा प्रकाश में आए अभियुक्तों का विवरण
1.मोहित उर्फ लगंडा पंडित पुत्र नामालूम नि0 पिलुआ थाना पिलुआ जनपद एटा
2.नवीन पुत्र विजेन्द्र उर्फ विज्जू नि0 डेटा खुर्द, पिसावा , जनपद एटा
बरामदगी
1.12 मोटर साईकिल भिन्न-भिन्न(07 अपाचे,03 हीरो एचएफ डिलक्स,01 हीरो स्पलैन्डर प्लस,01 पलसर 220) 2.रेती लोहा
3.हथौडी
4.नम्बर परिवर्तित करने वाली 19 बिटे
कार्यप्रणाली-
पाँचो अभियुक्तगण जनपद एटा ,कासगंज, अलीगंढ़, हाथरस व आस पास के जिलो से मोटर साईकिल सयुक्त रुप से चुरा कर उनके नम्बरो को घिसकर बिटो व हथौडी व रेती का इस्तेमाल करके सही मोटर साइकिलो के इन्जन नम्बर व चैसिस नम्बर फर्जी डालकर कई मोटर साईकिलो पर डालकर उन्है अच्छे रुपयो में बिक्री कर देते है और जो रुपये प्राप्त होता है उसे हम सब मिलकर बाँट लेते है ।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
- प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र
- उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह
- उ0नि0 श्री अजय कुमार
- है0का0 लोकेन्द्र सिह
- का0 धर्मेन्द्र तोमर
- का0 किरनपाल सिंह
- का0 दिलीप
- का0 योगेन्द्र सिह