
एटा थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली दूसरी सफलता, नगर क्षेत्र में कलैक्शन एजेंट के साथ हुई लूट की घटना में वांछित चल रहा दूसरा आरोपी लूटी हुई ₹10400 नगदी व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।
घटना – दिनांक 21.07.2022 को वादी श्री श्याम भारद्वाज एटा ट्रेडिंग कैलाशगंज थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की तहरीर दी गई कि दिनांक 21.07.2022 को वह अपने साथी शिवम शर्मा के साथ गंजडुडवारा से पेमेंट लेकर एटा आ रहे थे। गंजडुंडवारा रोड धानमील के पास पीछे से आ रही एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उनकी मोटरसाइकिल में डंडा मारकर उन्हें गिरा दिया, और मारपीट कर पैसों का थैला जिसमें 1,15,000 रुपये व एक बैंक चैक तथा मोबाइल छीनकर भाग गए। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअस 522 / 22 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी तथा अनावरण
आज दिनांक 01.08.2022 को समय करीब प्रातः 07:25 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर कलेक्शन एजेंट से लूट करने की घटना के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुअसं– 522/22 धारा 392, 411 भादवि के अभियोग में वांछित चल रहे दूसरे अभियुक्त सचिन पुत्र पदम सिंह निवासी लोयाबादशाहपुर थाना बागवाला एटा को लूटी हुई ₹10400 नगदी, 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित, अलीगंज तिराहे पर बने सुलभ शौचालय के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मुख्य बिंदु :
- अभियुक्तगण पेशेवर सक्रिय अपराधी है जो एक गिरोह बनाकर लूट, चोरी व मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
- अभियुक्तगण घटनाओं से पूर्व रुपयों का कलेक्शन करने वाले एजेंटों व रुपयों को इधर से उधर ले जाने
वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी रैकी करते हैं, उसके बाद सुनसान रास्तों में लूट व छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। - अभियुक्तगण द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट का नंबर बदलकर या उसे बिगाड़कर घटनाएं कारित की जाती है, जिससे की मोटरसाइकिल की पहचान ना हो सके।
- अभियुक्तगण लूट छिनैती आदि घटनाओं में लोगों के साथ मारपीट व तमंचा दिखाकर उनका सामान लूट लेते हैं।
- अभियुक्त गण सुनसान जगह देखकर लोगों पर हमला कर घटनाओं को अंजाम देते थे।
- नगर क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से लूटे 115000 रुपयों को तीनों अभियुक्तगण द्वारा आपस में बाँट लिया गया था. जिसमें अभियुक्त सचिन के हिस्से में 40,000 रुपए आए थे, जिनको अभियुक्त सचिन ने अपने शौक मौज में खर्च कर दिया जिसमें से केवल ₹10,400 शेष बचे थे। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
- सचिन पुत्र पदम सिंह निवासी लोयाबादशाहपुर थाना बागवाला एटा। नोट –दिनांक 28.07.2022 को थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं जनपद की क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा उपरोक्त लूट की घटना से संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त सचिन का आपराधिक इतिहास
- मुअसं 544 / 2018 धारा 323, 498, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा
- मुअस 516/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा
- मुअस 110/2021 धारा 307, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
- मुअस – 153/2021 धारा 25 / 27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
- मुअसं 58/2022 धारा 323, 506 भादवि थाना बागवाला एटा
- मुअस – 522 / 2022 धारा 392, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा।
7.मुअस– 554/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट। बरामदगी - एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर
- 10,400 रुपये, संबंधित मुअसं 522/ 2022 धारा 392,411 भादवि। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1 निरीक्षक अपराध श्री अवधेश कुमार।
2- उप निरीक्षक श्री उमेश कुमार।
3-हे0का0 423 सतीशचन्द
4- का0 1147 अवनीश कुमार।
5- का0 691 मोनू कर्दम थाना को0 नगर एटा।