विश्व भारती पब्लिक स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।शनिवार को किदवई नगर स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज को लेकर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन…
शनिवार को किदवई नगर स्थित विश्व भारती पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज को लेकर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूल की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए हाथों पर आकर्षक मेहंदी लगाकर उसका प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सदर विधायक विपिन वर्मा की पत्नी प्रेमलता वर्मा ने प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिभागी अल्फिया, द्वितीय श्रेया, तृतीय अल्सिफा आदि सभी छात्राओं को पुरस्कृत कर हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रबंधक डा. विकास सक्सेना, प्रधानाचार्य हेमलता वाष्र्णेय, मीरा सक्सेना, पूजा चौहान, मानसी सक्सेना, श्रष्टि वर्मा, ह्देश कुमार आदि लोग मौजूद रही।