ट्रामा सेन्टर निर्माण से एटा को मिलेगी ‘उच्च श्रेणी सर्जरी सुविधा, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डा. नवनीत सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज में अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर, सीटी…
वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डा. नवनीत सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज में अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर, सीटी स्केन सेंटर निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसका निर्माण होने पर जनपद के लोगों को उच्च श्रेणी की सर्जरी की सुविधा मिल सकेगी।
मेडिकल कालेज प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान में मानसिक रोग, त्वचा रोग, टीबी, चेस्ट रोग चिकित्सा सुविधायें बाह्य एवं अंत: रोगियों को दी जा रही हैं। यह सुविधाएं पूर्व में जनपद में उपलब्ध नहीं थी। जिला अस्पताल के पुराने एवं जीर्णशीर्ण भवनों का ध्वस्तीकरण कर उनके स्थान पर जनकल्याण के लिए शासन से प्रस्तावित एवं स्वीकृत उच्चीकृत इमरजेंसी, मेडिसिन विभाग, बच्चों के लिए उच्चीकृत पीकू वार्ड निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए प्रक्रियायें प्रगति पर हैं। एटा क्षेत्र में अतिआधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटरों का निर्माण होने से अतिशीघ्र सुविधायें जनसामान्य को उपलब्ध हो सकेंगी। प्राचार्य ने बताया कि प्रस्तावित सेवाएं प्रदान करने के लिए मानव संसाधन की नियुक्तियां हो चुकी हैं। चिकित्सालय की व्यवस्था के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए हेल्पडेस्क चिकित्सालय परिसर में, इमरजेंसी, ओपीडी एवं एमसीएच विंग में क्रियाशील है।