पैसे लेकर बिना टिकट यात्रा कराने वाला बस कंडक्टर बर्खास्त, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा डिपो की अनुबंधित बस में नौ यात्रियों को बिना टिकट ले जाते रोडवेज के संविदा परिचालक को चेकिंग टीम ने पकड़…
एटा डिपो की अनुबंधित बस में नौ यात्रियों को बिना टिकट ले जाते रोडवेज के संविदा परिचालक को चेकिंग टीम ने पकड़ लिया। उसकी सेवा समाप्त कर दी गई। उसकी जमानत राशि भी जब्त की जाएगी।
बीते दिन बुधवार को एटा-आगरा रूट की एक अनुबंधित बस पर कार्यरत संविदा परिचालक यादवेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह ने एटा से रजावली तक की 01 और अवागढ़ तक की कुल 08 सवारियों सहित 09 सवारियों से किराये का पैसा लेने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं दी। वह इन सवारियों को बगैर टिकट बस में बैठा कर यात्रा करा रहा था। इसी दौरान अवागढ़ पर आगरा की एमटी स्क्वायड टीम ने टिकट निरीक्षण को बस को रुकवा लिया। निरीक्षण में चेकिंग टीम ने पाया कि बस में कुल 09 सवारियां बगैर टिकट थीं। जब टीम ने बगैर टिकट यत्रा के संबंध में पूछा तो सवारियों ने बताया कि परिचालक ने किराए के पैसे लेकर भी टिकट नहीं दिया है। इसे देखते हुए स्क्वायड टीम ने वेबिल पर कार्रवाई करते हुए परिचालक पर 2650 रुपये का जुर्माना किया। इसके साथ ही एटा डिपो एआरएम को टिकट चोरी करने वाले परिचालक के संबंध में सूचना दी। इसे लेकर एआरएम ने परिचालक का पक्ष लेते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इसको देखते हुए एआरएम ने दोषी परिचालक की संविदा समाप्त करते हुए जमानत राशि भी जब्त करने का क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ को पत्र लिखा है।
परिचालक यादवेंद्र सिंह रोडवेज को टिकट चोरी कर राजस्व हानि पहुंचा रहा था। जिसे आगरा की एमटी स्क्वायड टीम ने पकड़ा है। परिचालक की संविदा समाप्त कर जमानत राशि भी जब्त कर ली गई है।
- राजेश यादव, एआरएम एटा डिपो ।