आजादी के अमृत महोत्सब की श्रंखला में तहसील अलीगंज सभागार में हुआ भव्य आयोजन
“उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर 2047“ कार्यक्रम में दी गई विद्युत विभागीय योजनाओं की जानकारी

एटा,
आजादी के अमृत महोत्सब के अन्तर्गत 25 जुलाई से 30 जुलाई तक “उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर एट 2047“ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में तहसील अलीगंज सभागार में उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान आगन्तुक अतिथियों का विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास की नीति के तहत कार्य कर रही हैं। ग्रामों में बिना किसी भेदभाव सबको बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा जनकल्याणार्थ सौभाग्य योजना के माध्यम से घर-घर बिजली पहुंचाने का काम किया गया है। तो वहीं जनपद जनपद के 575 ग्राम पंचायतों के 2133 ग्राम/मजरों का विद्युतीकरण कर उनके जीवन स्तर में गुणोत्तर सुधार लाने का कार्य भी किया है। पं0 दीनदायाल उपाध्याय 11वीं, 12वीं एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय नवीन तथा सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 2133 ग्राम/मजरों में विद्युत पोल 81352 नग, विभिन्न क्षमता के परिवर्तक 3788 नग, 11केवी की 1901.76 किमी0 विद्युत लाइनों का निर्माण कर ग्रामों के विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। इन सभी योजनाओं के अन्तर्गत जनपद में 84606 नग उपभोक्ताओं को विद्युत संयोजन निर्गत किये गये हैं।
अधीक्षण अभियंता राज कुमार ने बताया कि जनपद एटा की सभी नगर पंचायत,नगर पालिका के आईपीडीएस टाउन (एटा टाउन, जलेसर टाउन, राजा का रामपुर टाउन, अलीगंज टाउन, जैथरा टाउन, सकीट टाउन, मारहरा, टाउन, निधौलीकलॉ टाउन, अवागढ़ टाउन) में जर्जर तार, पोल, नवीन परिवर्तक स्थापना एवं लाइनों के निर्माण के साथ-साथ परिवर्तकों की ट्राली उपलब्ध कराये जाने का कार्य किया गया है। जनपद एटा में 10 नवीन 33/11केवी उपकेन्द्रों का निर्माण तथा बीस 33/11केवी उपकेन्द्रों की क्षमताबृद्धि का कार्य भी पूर्ण कराया गया है। इन सभी योजनाओं के अन्तर्गत जनपद एटा में रू0 271.20 करोड़ की लागत से विद्युतीकरण के कार्य पूर्ण किये गये हैं। कार्यक्रम के दौरान पुष्पेन्द्र कुमार, प्रवेश कुमार सहित अन्य लाभार्थियों ने विद्युत विभाग की योजनाआंे के सफल संचालन के संबंध में प्रकाश डालते हुए जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम मानवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी राज कुमार सिंह, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अरविंद गुप्ता, अधीक्षण अभियंता विद्युत राज कुमार, अधिशासी अभियंता आरबी राय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक शाक्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, योजनाओं के लाभार्थीगण आदि मौजूद रहे।