मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रित करने के लिये 01 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा अभियान-एडीएम

बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर करेंगे एकत्रित

मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रित करने के लिये 01 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा अभियान-एडीएम

एटा, 27 जुलाई (सूचना विभाग)

उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रित करने के लिये 01 अगस्त से 31 अगस्त तक अभियान चलाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रित करेगें। तो वहीं 07 अगस्त (रविवार) व 21 अगस्त (रविवार) को विशेष अभियान चलाकर विशेष शिविर में सभी बी0एल0ओ0 फार्म-6बी के साथ प्रत्येक मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेगें।

एडीएम ने बताया कि यदि कोई मतदाता सूची में अपना नाम शामिल, विलोपन एवं संशोधन कराना चाहता है अथवा नया या संशोधित मतदाता पहचान-पत्र प्राप्त करना चाहता है तो उसे नया फार्म-6, नया फार्म-7 एवं नया फार्म-8 में आवेदन करना होगा। यह सभी फार्म बी0एल0ओ0 के पास उपलब्ध रहेगें। किसी भी दशा में पुराना फार्म-6, 6ए, 7 एवं 8 आनलाइन अथवा ऑफलाइन प्रयुक्त नहीं होगा। आधार नम्बर उपलब्ध कराया जाना स्वैच्छिक है। इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डाटावेस अपमार्जित नहीं किया जायेगा।

एडीएम ने कहा कि आधार नम्बर एकत्रित किये जाने हेतु अभियान को बृहत रूप से सम्पन्न कराने के लिये मा0 आयोग द्वारा सभी मतदाताओं को विशेष लाभ प्रदान करने हेतु दो विशेष अभियान तिथियंा क्रमशः 7 अगस्त, 21 अगस्त को प्रातः 10 बजे से 5 बजे के मध्य जनपद के समस्त पदाभिहित स्थलों प्रत्येक मतदेय स्थलों पर सम्पन्न कराया जा रहा है। प्रथम विशेष अभियान 7 अगस्त वाले दिवस में जनपद के सभी मतदाताओं से अपील है कि वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराये जाने व विलोपन एवं संशोधन कराना चाहते हैं तथा स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर देने हेतु फार्म-6बी भरकर सम्बन्धित मतदेय स्थल पर उपस्थित बूथ लेबिल अधिकारी एवं पदाभिहित अधिकारी को आवश्यक रूप से जमा करें।

एडीएम ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया है कि अपने बूथ लेबिल एजेण्ट प्रत्येक बूथ पर तैनात कर सकते हैं। जो सम्बन्धित मतदेय स्थलों के बी0एल0ओ0 के संरक्षण में मतदाता सूची में दृष्टिगोचर हुई त्रुटियां एवं आधार नम्बर एकत्रित कराये जाने में अपना सक्रिय सहयोग कर सकते है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks