
-,जनपद — एटा आज दिनांक 27.07 .2022 को जिला अधिकारी एटा के निर्देशन में श्री पूरन चंद सहायक आयुक्त औषधि , अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़ ,श्री दीपक कुमार औषधि निरीक्षक एटा , श्री हेमेंद्र चौधरी औषधि निरीक्षक अलीगढ़ द्वारा प्राप्त शिकायत के क्रम में की जनपद Etah में नर्सिंग होम में संचालित मेडिकल स्टोर द्वारा मनमाने तरीके से दवाओं के मूल्य एवं घटिया किस्म की दवाएं बेची जा रही है तथा कुछ दवाएं केवल उन्हीं मेडिकल स्टोर पर मिलती हैअन्य कहीं नहीं मिलती है,के क्रम में निम्न नर्सिंग होम में छापामार कार्रवाई की गई डॉक्टर शाक्य नर्सिंग होम अरूणा नगर एटा , मेट्रो हॉस्पिटल एटा पर कार्रवाई की गई दोनों मेडिकल स्टोर पर कुछ दवाइयां बगैर बिलों के पाई गई, मेडिकल स्टोर द्वारा सभी मरीजों को नियमित रूप से बिल नहीं दिया जाना पाया गया , जारी कुछ बिलों में एक्सपायरी डेट वर्णित नहीं पाई गई, एक्सपायरी डेट 2 की अलग से अलमारी नहीं बनी हुई थी नहीं उस पर नियमानुसार एक्सपायरी डेट ओस्टियों का स्टीकर लगा हुआ था ,नियम अनुसार शेड्यूल h1 औषधियों का अलग से रजिस्टर नहीं मिला, कुछ दवाएं जो फ्रिज में होनी चाहिए फ्रिज में नहीं पाई गई , संदिग्ध के आधार पर शाक्य नर्सिंग होम में संचालित कुशवाहा मेडिकल स्टोर से चार प्रकार के एवं मेट्रो हॉस्पिटल से तीन प्रकार की औषधियों /दवाओं के नमूने जांच हेतु लिए. जिन्हें राजकीय विश्लेषक उत्तर प्रदेश को जांच हेतु भेजा जा रहा है. औषधि निरीक्षक एटा द्वारा दोनों मेडिकल स्टोर पर पाई अनियमितताओं एवं कमियों के कारण औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी विक्रय अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ को मंडल स्तर से नोटिस जारी किए जाने की संस्तुति की गई है . फर्म से नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा ,जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित या निरस्त किए जाएंगे ,जांच के लिए एकत्रित की गई औषधियों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई अलग से जानी है . समय-समय पर सूचना प्राप्त कर अन्य नर्सिंग होम में संचालित मेडिकल स्टोर पर भी आगे कार्यवाही की जानी है. जनपद के नागरिकों से निवेदन है कि जब भी किसी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदें दवा का बिल आवश्यक रूप से ले, खरीद बिल मेडिकल स्टोर द्वारा नहीं जाने दिए जाने पर जनपद के औषधि निरीक्षक को शिकायत दर्ज कराएं