मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत ऑनलाइन ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित

एटा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश सिंह यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत व्यक्तिगत इकाइयों के ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामद्योगी नई इकाई की स्थापना हेतु अभ्यर्थियों के अधिकतम प्रोजेक्ट लागत 10 लाख तक के www.upkvib.gov.in पर ऑनलाइन ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। सौर ऊर्जा आधारित एवं सोलर प्रोजेक्ट को वरीयता प्रदान की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत मूल्यांकन हेतु अपने समस्त प्रपत्र की हार्ड कॉपी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में जमा करा दें। तदोपरांत राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंकों से स्वीकृति एवं वितरण हेतु संबंधित बैंक को ऑनलाइन 25 जून 2022 तक प्रेषित किए जाएंगे। इस योजना की से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड 82 अरूणा नगर जिला एटा से दूरभाष नंबर 9580503172 पर संपर्क कर सकते हैं