कश्मीर से गांव भदरौली पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शनों को उमड़ा सैलाब

कश्मीर से गांव भदरौली पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शनों को उमड़ा सैलाब

राजकीय सैन्य सम्मान के साथ हुई शहीद की अंत्येष्टि, हर आंख हुई नम

आगरा। पिनाहट थाना क्षेत्र के कस्बा भदरौली निवासी जवान कश्मीर के गुलमर्ग (बारामूला) एलएसी पर तैनात ड्यूटी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से शहीद हो गया था।शहीद जवान का पार्थिव शरीर श्रीनगर से गांव पहुंचा तो अंतिम दर्शनों के लिए भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा, जहां प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में राजकीय सैन्य सम्मान के साथ शहीद के शव की अंत्येष्टि की गई।

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली के पछाय थोक निवासी लोकेंद्र सिंह तोमर पुत्र महाराज सिंह तोमर उम्र करीब 32 वर्ष सन 2011 में भारतीय सेना 18 राजपूताना राइफल्स में भर्ती हुए थे। वर्तमान में जवान लोकेंद्र की ड्यूटी कश्मीर के गुलमर्ग (बारामुला) एलएसी बॉर्डर पर तैनात थी। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 8 बजे ड्यूटी के दौरान लोकेंद्र के ऊपर ड्यूटी के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही सांसें थम गई। तत्काल सूचना पर मौके पर सेना के अधिकारियों ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली थी। शनिवार को सुबह सेना के अधिकारियों द्वारा घटना एवं जवान के शहीद होने की सूचना परिजनों के साथ थाना पिनाहट पुलिस को दी गई थी।वहीं सेना जवान के आकस्मिक निधन से परिजनों में कोहराम मच गया था। कश्मीर से पूरी कार्रवाई होने के बाद सोमवार को सुबह सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा शहीद जवान का शव आगरा एयरपोर्ट पहुंचा। यहां एयरपोर्ट पर आगरा जिला अधिकारी प्रभु एन सिंह एवं एसएसपी आगरा सहित सेना के अधिकारियों ने फूल माला पुष्प अर्पित कर सलामी देकर श्रद्धांजलि दी। आगरा एयरपोर्ट से शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सेना के जवान गाड़ी द्वारा पैतृक गांव भदरौली लेकर पहुंचे। जहां करीब 1 किलोमीटर दूर तक युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर सैन्य सम्मान का काफिला निकाला। वीर सपूत लोकेंद्र सिंह तोमर और भारत माता के जयकारों से क्षेत्र को गुंजायमान था। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए यह हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचने पर वीर नारी पत्नी ललिता देवी बिलख-बिलख कर रो पड़ी, अपने लाल के दर्शनों के लिए गौरव के आंसू लिए हुए मां सुबोध देवी रो रो कर कह रही थी मेरा बेटा देश के लिए कुर्बान हुआ है वह अमर था और अमर रहेगा।

राजकीय सैन्य सम्मान के साथ हुई शहीद की अंत्येष्टि

कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हुए भदरौली के लाल लोकेंद्र सिंह तोमर का गांव के ही पास उनके पैतृक खेत पर राजकीय सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव शरीर की अंत्येष्टि की गई। शहीद के 5 वर्षीय पुत्र अविनाश ने अपने पिता के शव को मुखाग्नि दी। पुलिस और सेना के जवानों ने गोलियों की तड़तड़ाहट के साथ शहीद को अंतिम सलामी दी। इस दौरान हर आंख नम हो गई। वही वीरनारी पत्नी ललिता देवी ने कहा उनके पति वीर थे जो देश के लिए कुर्बान हो गए,वह अपने पुत्र को पति जैसा बहादुर सेना के लिए पढ़ा लिखा कर अफसर बनाएगी। 5 वर्षीय अविनाश ने कहा पापा की तरह सेना में अफसर बनकर देश सेवा करेगा।

5 वर्ष पूर्व हुई थी शहीद लोकेंद्र की शादी

ग्रामीणों के मुताबिक कश्मीर में शहीद हुए लोकेन्द्र तोमर की 2015 में 6 वर्ष पूर्व कस्बा जरार की ललिता देवी से शादी हुई थी। जवान के 5 वर्ष का पुत्र अविनाश एवं 2 वर्ष की पुत्री अर्पिता मासूम बच्चे हैं। पत्नी और मां का रो रो कर बुरा हाल है।

विधायक एवं पूर्व मंत्री ने शासन की तरफ से दिए 50 लाख रुपए के आर्थिक सहायता चेक

कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हुए भदरौली के लाल लोकेंद्र सिंह तोमर का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर मौके पर पहुंचे विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह एवं पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने शहीद शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी साथ ही शासन द्वारा शहीद की पत्नी को 35 लाख एवं पिता को 15 लाख रुपए का आर्थिक सहायता चेक प्रदान किया गया। वही शहीद के अंतिम दर्शन यात्रा में पहुंची जिला पंचायतध्यक्ष आगरा मंजू भदोरिया ने शहीद को श्रद्धांजलि देकर शहीद के नाम से भदरौली में मुख्य द्वार बनवाने एवं स्मारक की घोषणा की है। इस दौरान उनके साथ एडीएम आगरा जेंएन सचान, एसडीएम बाह रतन सिंह वर्मा, एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा, क्षेत्राधिकारी पिनाहट भरत पांडे, थाना प्रभारी पिनाहट, कुलदीप कुमार सिंह,सेन्य बोर्ड अधिकारी आगरा कमांडेंड प्रणय रावत, पूर्व फौजी सूबेदार गजेंद्र सिंह परिहार, चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार, प्रशांत कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks