स्व0श्री रवेंद्र राठौर तैराक की बहादुरी का ब्रजेश समाजसेवी ने किया सम्मान।
बरिष्ठ समाजसेवी ने दिये पीडित परिवार को एक लाख रुपये।

एटा-जनपद के हजारा नहर में जान गवाने वाले लोगों की जान अपनी जान जोखिम में डालकर बचाना जिसका पेशा था वही अपनी मौत के उपरांत अपने परिवार को दर-दर भटकने के लिए छोड़ गया है। जिसका जीता जागता सबूत हर व्यक्ति जानता है। लेकिन किसी भी नेता जनप्रतिनिधि या कोई अन्य समाजसेवी का परिवार की स्थिति देखकर दिल नहीं पसींजा।जिले में ना तो गोताखोर के परिवार को किसी ने किसी भी रूप से आर्थिक सहायता प्रदान करने की सोची ना ही किसी ने परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए हाथ बढ़ाया। लोग कहते हैं कि नेकी कर और दरिया में डाल यह कहावत बिल्कुल सत्य प्रतिशत सत्य प्रतीत होती है। जिस महान व्यक्ति ने जनपद का नाम हजारा नहर के पुल पर जान गवाने आए लोगों में लगभग 350 लोगों की जिन्दगी बचाने वाले स्व0रवेंद्र सिंह राठौर की मृत्यु से लेकर पीड़ित परिवार की मदद के लिए दिनांक 10 जून 2022 दिन शुक्रवार को वरिष्ठ उद्योगपति एवम् समाजसेवी श्री बृजेश यादव ने मुम्बई से आकर पीड़ित परिवार के लिए मदद को अपने हाथ बढ़ाए।बच्चों के लालन पालन के लिए की दिल खोलकर हजारा नहर कमसान पर हुए समारोह में सैकड़ों स्थानीय लोगों की उपस्थिति में समाजसेवी श्री बृजेश यादव जी ने रू0 1,00,000( एक लाख) पीडित परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर दिये। कार्यक्रम के आयोजक श्री जुगेंद्र सिंह राठौर एवं संयोजक जिनका समाजसेवी ने कोटि कोटि आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया।