भारत के बीर योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूम से मनाई

क्षत्रिय समाज एकता ट्रस्ट के नेतृत्व में सनातन संस्क्रति के रक्षक वीर योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती संजय नगर में ठाकुर अनिल सोलंकी प्रदेश प्रभारी के निवास स्थान पर मनाई गई।
संचालन लक्ष्मन सिंह चौहान जिला अध्यक्ष ने किया।
ठाकुर अनिल सोलंकी ने विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि धरती के महान शासक पृथ्वीराज चौहान का जन्म 1149 मे हुआ. पृथ्वीराज अजमेर के महाराज सोमेश्र्वर और कपूरी देवी की संतान थे. पृथ्वीराज का जन्म उनके माता पिता के विवाह के 12 वर्षो के पश्चात हुआ. यह राज्य मे खलबली का कारण बन गया और राज्य मे उनकी मृत्यु को लेकर जन्म समय से ही षड्यंत्र रचे जाने लगे, परंतु वे बचते चले गए । मात्र 11 वर्ष की आयु मे पृथ्वीराज के सिर से पिता का साया उठ गया था, उसके बाद भी उन्होने अपने दायित्व अच्छी तरह से निभाए और लगातार अन्य राजाओ को पराजित कर अपने राज्य का विस्तार करते गए.।
इस अवसर पर ठाकुर अनिल सोलंकी प्रदेश प्रभारी,लक्ष्मन सिंह चौहान जिला अध्यक्ष,सुनील प्रताप सिंह चौहान,रूपेंद्र तोमर,राजीव सिंह सोलंकी,त्रिपन प्रताप सिंह चौहान,भानु प्रताप सिंह सोलंकी,अतुल सिंह राठौर,रिशव सिंह सोलंकी,सागर सिंह सोलंकी,आदित्य सिंह सोलंकी,हर्षित सिंह चौहान,विवेक राठौर,संजीव सिंह सोलंकी , दिनेश सविता क्षेत्र पंचायत सदस्य करताल, कृष्ण प्रताप सिंह,गौरव सिंह तोमर आदि।