8 वर्ष पूर्ण होने पीएम मोदी ने 14 योजनाओं का जनता से लिया जायजा
जनेश्वर मिश्र सभागार में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन संपन्न
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृहद स्तर पर कार्यक्रम मा प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कर मिल रहे
योजनाओं के लाभ की ली जानकारी

एटा ~ आज दिनांक 31 मई 2022 एटा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने
में मदद करें-डीएम
एटा। केन्द्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र सभागार में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सीडीओ डॉ,अवधेश कुमार वाजपेयी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तदोपरान्त आगन्तुक अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर
स्वागत किया गया। गरीब कल्याण मेले का आयोजन मुख्यालय के अलावा जनपद के सभी विकासखण्ड कार्यालयों में किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा वर्तमान में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, इन योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से पात्र लाभार्थियों का संतृप्तीकरण सरकार का उद्देश्य है। सरकार की मंशानुसार जनपद में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करने में मदद मिल सके। वर्तमान में देश आजादी का अमृत महोत्सब मना रहा है, इस दौरान हम सभी का यह दायित्व है कि कोई भी पात्र योजना का लाभ पाने वंचित न रहे। योजनाओं के लाभार्थी अपने आसपास के क्षेत्र में वंचित पात्र लाभार्थियों को भी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें। योजना का लाभ पाने हेतु अपने नजदीकी पंचायत सचिवालय, ब्लाक, नगर पालिका कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। गरीब कल्याण मेले के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पोषण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जल जीवन मिशन, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन सहित कुल 14 योजनाओं के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुना। विभागीय अधिकारियों द्वारा इस दौरान अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से लाभार्थियों को दी गई। इस दौरान विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों, योजनाओं के लाभार्थियों आदि को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सीडीओ डॉ, अवधेश कुमार वाजपेयी,
पीडी निर्मल द्विवेदी, सीएमओ डॉ, यूके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा प्रतिमा निमेष, डीएओ एमपी सिंह, एडीपीआरओ मनोज त्यागी, डीएसओ राजीव मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के
लाभार्थीगण आदि मौजूद रहे।