
सोमवती अमावस्या पर श्रृद्धालुओं का सैलाब, 20 लाख से ज्यादा लोगों ने किया गंगा स्नान!
जनपद कासगंज से जुड़े गंगा घाटो पर आज सोमवती अमावस्या के पर्व पर श्रृद्धालुओं का सैलाब चारों ओर नजर आता रहा, रात 03 बजे से ही श्रृद्धालुओं का जमघट गंगा घाटों पर होने लगा जो शाम 6.30 बजे खबरें लिखे जाने तक जारी है श्रृद्धालुओं में राजस्थान, म. प्र., गुजरात तक के तथा प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के श्रृद्धालु सोरों व कछला पहुंचे हैं, पुलिस प्रशासन ने पर्व को सुगम बनाने के लिए एक दिन पहले ही रुट डायवर्जन चार्ट जारी कर दिया, लेकिन पुलिस मुस्तैदी के बाबजूद चारों ओर लोग ट्रेफिक जाम से जूझते रहे, परिवहन विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाऐं नाकाफी सबित हुईं, जबकि रेलवे के अधिकारी चाहते तो कासगंज बरेली के बीच यात्री सुविधाओं को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चला सकते थे जिससे काफी लोग आसानी से अपने _2 स्थानों को पहुँच सकते थे !
पुलिस के व्यापक प्रबन्धन के चलते तथा पीएसी के जवानो के प्रयास से किसी अप्रत्याशित घटना का सामना नही करना पड़ा!, सी ओ सदर दीप कुमार पंत स्थिति पर सुबह से ही शाम 07 बजे तक क्षेत्र में गश्त पर बने रहे जिससे देर तक लम्बे जामो को और अप्रत्याशित घटनाऔं को रोका जा सका!
डॉ विनय शौनक