
एटा – जनपद में वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 07 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निर्देशन में वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 07 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना जैथरा
- दलवीर पुत्र रामनरेश निवासी देवतारा थाना जसरथपुर एटा।
थाना सकरौली
- जैक्शन उर्फ जयकिशन पुत्र जसवंत सिंह निवासी बंजारा थाना सकरौली जनपद एटा।
थाना बागवाला
- नीलू पुत्र मोहनलाल निवासी नगला रंजीत थाना बागवाला एटा
थाना निधौली कला
- अंगद पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम पैसई थाना निधौली कलां एटा।
थाना अलीगंज
- श्यामवीर
- शिवेन्द्र पुत्रगण पन्नालाल निवासीगण ग्राम सिमौर थाना अलीगंज जनपद एटा। थाना जलेसर
- कमल सिंह पुत्र नाथूराम निवासी नगला अहीर थाना जलेसर एटा