जिलाधिकारी ने जनपद कारागार का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने जनपद कारागार का किया औचक निरीक्षण

शासन द्वारा प्रदस्त सुविधाएं जेल में निरूद्ध कैदियों को प्रत्येक दशा में मिलनी चाहिए
एटा ~ आज दिनांक 30 मई 2022 एटा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने एसएसपी उदय शंकर सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ जनपद कारागार का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।
डीएम ने औचक निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि जेल के टायलेट सहित अन्य विभिन्न स्थानों, बैरकों में समुचित साफ सफाई रहनी चाहिए। डीएम ने जेल के विभिन्न बैरकों में बंदियों के पास पहुंचकर उनसे जेल में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी की। कुछ बंदियों ने अपने केस में पैरवी हेतु शासकीय अधिवक्ता की मांग की, जिस पर डीएम ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक बार चैक कर लें, जिन बंदियों को अपने केस में सरकारी अधिवक्ता की आवश्यकता है उनको सरकारी अधिवक्ता मुहैया कराया जाए, जिससे कि उनके केस की
प्रभावी पैरवी हो सके।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जेल में बंदियों के खानपान, स्वास्थ्य पर विशेष रूप से फोकस किया जाए, मीनू के अनुसार बंदियों को खाना मुहैया कराया जाए। इसके साथ ही शासन द्वारा जो भी सुविधाएं प्रदत्त की गई हैं, वे सभी सुविधाएं बंदियों को मिलनी चाहिए। जो बंदी अन्य जनपदों से आते हैं, अथवा जिन बंदियों के कोविड की दोनों डोज नहीं लगी हैं, उनका वैक्सीनेशन कराया जाए। बंदियो के बेहतर स्वास्थ्य हेतु समय- समय पर मेडीकल कैम्प का आयोजन कराकर स्वास्थ्य परीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए। जेल के अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कुल 21 मरीज भर्ती पाए गए, जिनके बेहतर स्वास्थ्य देखभाल हेतु डीएम ने मौजूद चिकित्सक को निर्देश दिए।
इस अवसर पर एएसपी क्राइम श्रीमती स्नेहलता, जेल अधीक्षक अमित चैधरी, जेलर आरके सचान, निरीक्षक अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks