परिवार परामर्श केंद्र एटा ने काउंसलिंग कर टूटने के कगार पर खड़े 02 घरों को जोड़ा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज टूटने के कगार पर खड़े 02 परिवारों को जोड़कर एक किया गया।
पहला मामला रामादेवी पुत्री ऋषिपाल निवासी मुइद्दिनपुर थाना मारहरा जिला एटा तथा प्रवीण कुमार पुत्र ओमवीर निवासी रामनगर थाना निधौली कला जिला एटा के मध्य का है। पत्नी ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया था। रामा देवी अपने पिता था रही थी। आज दोनों को बुलाकर काउंसलिंग की गई आज दोनों के बीच मतभेद दूर कराकर खुशी खुशी विदा किया गया।
दूसरा मामला राधाचरण पुत्र गंगादास निवासी छिटोनी विकासखंड शीतलपुर तहसील जिला एटा तथा ममता पुत्री सुलतान सिंह निवासी जमद पूरा थाना कोतवाली नगर एटा का है।आज दोनों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया । समझाने पर आपसी मतभेद दूर करते हुए दोनों साथ साथ रहने को तैयार हो गए। आज की बैठक में महिला थाना प्रभारी नंदिनी सिंह, काउंसलर प्रीती अमोरिया, सचेन्द्र गुप्ता के अलावा म०है०का० मिथलेश कुमारी म०है०का० मीना रानी, म०का० सुधा, रजनी वर्मा, धर्मवीर सिंह के अलावा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।