आम आदमी पार्टी जनपद एटा की संगठन निर्माण एवं नगर निकाय चुनाव हेतु एक अत्यावश्यक बैठक

एटा। आम आदमी पार्टी जनपद एटा की संगठन निर्माण एवं नगर निकाय चुनाव हेतु एक अत्यावश्यक बैठक नगर पंचायत सकीट में हुई जिसमें जिला प्रभारी श्री कपिल बाजपेई जी ने सहभागिता की, तथा उन्होंने कहा के हम सभी को अभी से नगर निकाय चुनाव हेतु जुट जाना चाहिए और वार्ड स्तर पर वार्ड प्रभारी, मोहल्ला प्रभारी ,प्रत्येक 20 घरों पर बनाकर संगठन को मजबूती देने का कार्य करें । उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में जनता भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार से तथा कानून व्यवस्था की बिगड़ी हालात से तंग आकर जनता आम आदमी पार्टी की ओर देख रही है ,इसलिए हमें अपने संगठन को मजबूत करते हुए जनता की आकांक्षाओं पर खरा खरा उतरना चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार वर्मा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में शिक्षा पर कुल बजट का 3% और स्वास्थ्य पर कुल बजट का 3% खर्च कर रही है वही आम आदमी पार्टी दिल्ली में उपरोक्त दोनों मदों में कुल बजट का 22% खर्च करती है। इसलिए जनता को मूलभूत आवश्यकताएं बिजली ,पानी ,शिक्षा, स्वास्थ्य पर हर वर्ग ,हर धर्म एवं हर तबके के लोगों की पार्टी बनकर उभरी है ,इन्हीं अपेक्षाओं को हमें उत्तर प्रदेश में भी जनता के सम्मुख रखकर एक उत्तम प्रदेश बनाने का प्रयास करना है जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान में जुट जाए । जिला प्रभारी श्री कपिल बाजपेई जी ने कांग्रेस तथा अन्य दलों से आआये लोगों को पार्टी में सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर सुरेश कुमार वर्मा (जिला अध्यक्ष) महिपाल सिंह( पूर्व जिला उपाध्यक्ष) उमेश कांत प्रतिहार (निरवर्तमान जिला महासचिव) पुष्पेंद्र कुमार( निरवर्तमान एटा विधानसभा अध्यक्ष) मलिखानसिंह (निरवर्तमान सकीट अध्यक्ष )अवतार सिंह, डॉ उदय कुमार ,विपिन कुमार , अमन शास्त्री, सहित सैकड़ों आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks