
जल कल विभाग को ज्ञापन देकर नलों को ठीक करवाने को दिया ज्ञापन
धामपुर
हिन्दू ब्लड बैंक सेवा चैरिटेबल ट्रष्ट शाखा धामपुर के नगर महामंत्री संयम जैन ने शुक्रवार को जेई जलकर नगर पालिका धामपुर को ज्ञापन दिया व अवगत कराया कि पड़ रही भीषण गर्मी में जनता पानी पीने के लिए दर दर भटक रही है नगर के वार्ड 19 में लगे हैडपंप में आ रहे गन्दे पानी से जनता व वार्ड वासी को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है संयम जैन चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नही हुआ तो आंदोलन करने के विवश होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी नगर पालिका धामपुर की होगी
ज्ञापन देने वालो में संयम जैन , उदित बाल्मीकि , यश शर्मा , दीपक शर्मा , फैज़ल आदि मौजूद रहे