उत्तर प्रदेश में पहली जुलाई से लगेंगे 4 जी तकनीक के स्मार्ट प्रीपेड मीटर

यूपी में बिजली उपभोक्ताओं के यहां एक जुलाई 2022 से 4 जी तकनीक के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। यही नहीं अभी प्रदेश में लगे 12 लाख पुरानी तकनीक के स्मार्ट मीटर को नई तकनीक के 4 जी आधारित स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बदला जाएगा।
इस मामले में यूपी पावर कारपोरेशन और केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के बीच सहमति बन गई है। उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद लंबे समय से इस मामले को लगातार उठा रही है। प्रदेश में पिछले करीब एक वर्ष से स्मार्ट मीटर लगने पर रोक लगा दी गई थी।
उपभोक्ता परिषद द्वारा टू जी व थ्री जी तकनीक के पुराने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए उच्च तकनीक के 4 जी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की मांग कर रही थी। फिलहाल अब केंद्र सरकार द्वारा इसे मंजूरी दिए जाने के बाद अब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पोस्टपेड उपभोक्ताओं द्वारा जमा की गई सिक्योरिटी मनी को बिल में समायोजित किया जाना चाहिए। प्रदेश के तीन करोड़ पोस्टपेड उपभोक्ताओं द्वारा बिजली कनेक्शन लेते समय करीब 3665 करोड़ की सिक्योरिटी मनी जमा की गई है।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने पर यह धनराशि जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इसमें बिल का अग्रिम भुगतान किया जाता है।