धोखाधड़ी कर सोने चाांदी के आभूषण ठगने वाला भगत गिरफ्तार
================================

एटा ! गत शनिवार को वादी बदन सिह पुत्र तालेवर निवासी ग्राम सोहार थाना मलावन द्वारा इस आशय की लिखित सूचना दी गयी कि एक अज्ञात व्यक्ति वादी के घर पर आया और खुद को भगत बताते हुये वादी के पुत्र का इलाज करने के लिये कहा एवम् इलाज के बहाने सोने चादीं के जेवर वादी से लिये तथा तंत्र मंत्र करते हुए आभूषणों को अपने साथ लाये मिट्टी की पोटली से बदलकर वादी के सोने चांदी के जेवर धोखाधड़ी कर अपने साथ ले गया इस सूचना पर थाना मलावन पर मु0अ0सं 80/2022 धारा 420/406 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
आज रविवार को थाना मलावन के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार द्वारा अपने आप को भगत बताकर तंत्र मंत्र की विद्या के सहारे धोखाधड़ी कर सोने चांदी के आभूषणों को ले जाने के संबंध में थाना मलावन पर पंजीकृत मुअसं– 80/22 धारा 420/406 भादवि के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त उमेश उर्फ बॉबी पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ग्राम भगीपुर थाना कोतवाली नगर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुऐ जेल भेजा जा रहा है !