
एटा।जैथरा में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर। सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव के मौसेरे भाई पूर्व प्रधान जयवीर सिंह यादव की तीन दुकानों को किया ध्वस्त। एटा-जनपद की अलीगंज तहसील के थाना व कस्बा जैथरा में बाबा का बुलडोजर आज फिर गरजा। बाबा के बुलडोजर की जद में बताते हैं कि सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव के मौसेरे भाई खेतूपुरा के पूर्व प्रधान जय वीर सिंह यादव की दुकानें बताई जाती है। शुक्रवार को दोपहर एकाएक पुलिस के दल बल के साथ बुलडोजर पूर्व प्रधान की दुकानों पर आ गया। जिसका दिशा निर्देश नायव तहसीलदार कर रहे थे।और बुलडोजर द्वारा भारी पुलिस बल के साथ उक्त प्रधान की तीन दुकानों को ढहा दिया गया।पूर्व प्रधान सिविल जुडिशल के इक्कीस तारीख की बात को चिल्लाता रहा मगर प्रशासनिक अधिकारियो ने उसकी किसी बात को नहीं सुना और अनसुना करते हुए दुकानें ध्वस्त करने का कार्य जारी रखा। जैथरा में इस तरह की कार्रवाई से लोगों में दहशत व्याप्त है।