तुम्हारी हैसियत क्या है,कर चालान,भाजपा नेता ने धमकाया,थाने में फूट-फूटकर रोया ट्रैफिक सिपाही

तुम्हारी हैसियत क्या है,कर चालान,भाजपा नेता ने धमकाया,थाने में फूट-फूटकर रोया ट्रैफिक सिपाही

उन्नाव।सत्ता के नशे में चूर नेताओं के रौब और दबंगई के तो मामले सामने आते रहते हैं,लेकिन नेता के रिश्तेदार का ऐसा रौब की थाने में मौजूद पुलिसकर्मी फूट-फूटकर रो पड़े पहली बार देखा हो।

मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव जिले का है।जहां भाजपा नेता के रिश्तेदार ने एक ट्रैफिक सिपाही से इस कदर बदसलूकी की कि वह फूट-फूटकर रोने लगा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हंगामा मच गया।समाजवादी पार्टी ने इस पूरे मामले पर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को घेर लिया है। पुलिस-प्रशासन की ओर से आरोपी नेता के रिश्तेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।

वायरल वीडियो उन्नाव सदर कोतवाली का है।ट्रैफिक सिपाही इंस्पेक्टर के कमरे में फूट-फूटकर रोता हुआ दिखाई दे रहा है।सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर तिराहे से एक सफेद रंग की कार गुजर रही थी।ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही ने गाड़ी की फोटो खींच ली और उसे रोकने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि गाड़ी में हूटर लगा था,जिससे ट्रैफिक सिपाही ने गाड़ी रोकी थी।ट्रैफिक सिपाही द्वारा गाड़ी रोके जाने से उसमें बैठे लोग भड़क गए। बताया जा रहा है कि बीच सड़क पर ट्रैफिक सिपाही से बदसलूकी करते हुए कहा कि तुम्हारी हैसियत क्या है,चालान कर, मैं तुझे चल कोतवाली में बंद कराता हूं, नहीं तो डीएम से बात करता हूं।

गाड़ी में बैठे लोग पूरा मामला लेकर कोतवाली पहुंच गए और ट्रैफिक सिपाही को इंस्पेक्टर के सामने खड़ा कर दिया।यहां भी इंस्पेक्टर के सामने ट्रैफिक सिपाही के साथ बदसलूकी की गई।ट्रैफिक सिपाही को इस कदर जलील किया गया कि वह इंस्पेक्टर और वहां मौजूद अन्य लोगों के सामने ही रो पड़ा।वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर कहते हुए सुने जा रहे हैं कि गलती आप लोगों की है। गाड़ी में आप लोगों को हूटर लगाकर चलने का अधिकार नहीं है, इसलिए फोटो खींच रहा था।

वायरल वीडियो को लेकर सपा भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है। सपा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि बीच सड़क पर भीड़ के बीच अपनी इज्जत और वर्दी की इज्जत गंवा चुका ये पुलिसवाला थाने में फूट-फूट कर रोने लगा। योगी जी! आपका बुलडोजर इन गुंडे, मवाली, लफंगे और दबंग भाजपाइयों पर कब चलेगा, जो आपके राज में कानून को जूते की नोक पर ठोकर मारते आवारा सांड की भांति सत्ता के नशे में चल रहे हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks