जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी गाड़ी रुकवाकर स्वयं घायल वृद्ध को तत्काल अपनी गाड़ी में बैठाकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया

कासगंज

,यू0पी0 के कासगंज में जिलाधिकारी श्री मती हर्षिता माथुर एवम एस0पी0 रोहन प्रमोद बोत्रे ने की मानबता की मिसाइल कायम जिसने देखा उसी ने सराहना की।

,, आज कसगंज से सोरो मार्ग पर वृद्ध का एक्सीडेंट देख डी0एम0 का दर्द छलका गाडी रोक उतरकर भाबुक हो उठी दुखी मन से स्वयम अपनी गाड़ी से उपचार हेतु भिजवाया हॉस्पिटल ।

चौकी इंचार्ज को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिए निर्देश।

,,,यू0पी0 कासगंज जनपद की जिलाधिकारी श्रीमती हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे कासगंज शहर से सोरों की तरफ आ रहे थे
गोरहा नहर पुल पर एक वेन द्वारा सड़क पर कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी गई,

इस दुर्घटना के होने पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी गाड़ी रुकवाकर स्वयं घायल वृद्ध को तत्काल अपनी गाड़ी में बैठाकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया,

छेत्रिय चौकी इंचार्ज गोरहा को दुर्घटना कारित करने वाली गाड़ी व चालक के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित भी किया गया

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks