
एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार शातिर लुटेरे लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं चोरी व लूट के 07 मोबाइल फोन बरामद, जनपद में हुई लूट व चोरी की कई घटनाओं का सफल अनावरण।
घटना 1 –
दिनांक 11.05.2022 को थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत निधौली रोड स्थित एफसीआई गोदाम के सामने से एक मोपेड पर टंगे थैले को दो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति चुरा ले गए थे, जिसमें 1200 रूपये व एक मोबाइल फोन था इस संबंध में थाना जलेसर पर मुअसं- 137/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना 2 –
दिनांक 09.05.2022 को थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत निधौली रोड स्थित एफसीआई गोदाम के सामने से एक मोटरसाइकिल पर रखें कपड़े चुरा लिए थे जिसमें 850 रुपये नगद व दो मोबाइल फोन थे इस संबंध में थाना जलेसर पर मुअसं- 136/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना 3 –
दिनांक 13.02.2021 को थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत बडे़ मियाॅ छोटे मियाॅ दरगाह में प्रवेश के दौरान एक श्रृद्धालु की जेब से सैमसंग मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था, इस संबंध में थाना जलेसर पर मुअसं- 71/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना 4 –
दिनांक 13.05.2022 को एक मोटरसाइकिल सवार 3-4 व्यक्तियों द्वारा सादाबाद रोड पर एक व्यक्ति के सर पर सरिया से हमला कर मोबाइल फोन लूट लिया गया था जिस संबंध में थाना जलेसर पर मुअसं- 138/22 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना 5 –
दिनांक 10.05.2022 को थाना अवागढ़ क्षेत्रांतर्गत चार मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया गया था जिस संबंध में थाना अवागढ़ पर मुअसं- 98/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी तथा अनावरणः-
थाना जलेसर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दिनांक 17.05.2022 को समय करीब प्रातः 04.50 बजे मुखबिर की सूचना पर आगरा रोड पर पिलखुन के पास खाली जगह से लूट की योजना बनाते हुए 04 शातिर लुटेरों को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं चोरी व लूट से संबन्धित 07 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मुख्य बिंदु:-
- अभियुक्त गण शराब पीने के शौकीन हैं तथा महंगे मोबाइल रखना व महंगे कपड़े पहनना पसंद करते हैं।
- चारों अभियुक्त गण एक ही मोटरसाइकिल से चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
- अभियुक्त गणों द्वारा मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट को हटा दिया गया था जिससे की मोटरसाइकिल की पहचान ना हो सके।
- अभियुक्त गण किसी भी प्रकार के अवैध असलाह का प्रयोग नहीं करते थे वह हमले के लिए सरिए के टुकड़ों का प्रयोग करते थे, जिससे कभी भी तलाशी लेने पर वह पकड़ में ना आ सके।
- अभियुक्त गण सुनसान जगह देखकर लोगों पर हमला कर घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
- हरी सिंह पुत्र वीरपाल नि0 वलीपुर उर्फ नगला वाले थाना जलेसर जिला एटा (27 वर्ष)
- नरेन्द्र सिंह पुत्र वीरपाल सिंह नि0 वलीपुर उर्फ नगला वाले थाना जलेसर जिला एटा (20 वर्ष)
- सत्य कपूर पुत्र प्रेमबाबू नि0 वलीपुर उर्फ नगला वाले थाना जलेसर जिला एटा (27 वर्ष)
- निक्की पुत्र सुभाष नि0 नगला उदी थाना सकरौली जनपद एटा (18 वर्ष) चारों गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास।
- मुअसं- 71/21 धारा 379, 411 भादवि थाना जलेसर।
- मुअसं- 136/22 धारा 379, 411 भादवि थाना जलेसर।
- मुअसं- 137/22 धारा 379, 411 भादवि थाना जलेसर।
- मुअसं- 138/22 धारा 394, 411 भादवि थाना जलेसर।
- मुअसं- 139/22 धारा 379, 411 भादवि थाना जलेसर।
- मुअसं- 98/22 धारा 392, 411 भादवि थाना आवागढ़।
- मुअसं- 140/22 धारा 398, 401, 411, 414 भादवि थाना जलेसर। बरामदगीः-
- 07 मोबाइल फोन
- 01 सरिया मुड़ी हुई
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अभियोगवार बरामदगी का विवरणः-
- मुअसं- 71/2021 धारा 379/411 भादवि थाना जलेसर जिला एटा
बरामदगी – एक अदद मोबाइल सैमंसग टच स्क्रीन रंग गोल्डन व काला - मुअसं- 136/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जलेसर एटा
बरामदगी – एक अदद मोबाइल नोकिया कीपैड - मुअसं- 137/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जलेसर जिला एटा
बरामदगी – एक अदद मोबाइल फोन सैमंसग रंग सिलेटी कीपैड - मुअसं- 138/2022 धारा 394 भादवि थाना जलेसर एटा
बरामदगी – एक अदद मोबाइल फोन सैमंसग रंग गोल्डन टच स्क्रीन - मुअसं- 139/22 धारा 379/411 भादवि थाना जलेसर एटा
बरामदगी – एक अदद मोबाइल फोन टैक्नो टच स्क्रीन - मुअसं- 98/2022 धारा 392/411 भादवि थाना अवागढ जिला एटा
बरामदगी – एक अदद मोबाइल फोन टच स्क्रीन रीयलमी - मुअसं- 140/2022 धारा 398, 401, 411, 414 भादवि थाना जलेसर जिला एटा
बरामदगी – एक अदद मोबाइल फोन इनफिनिक्स गिरफ्तार करने वाली टीम-
(1) प्र0निरीक्षक श्री देवेन्द्र नाथ मिश्र थाना जलेसर एटा
(2) उ0 नि0 श्री सुरेन्द्र बाबू दोहरे थाना जलेसर एटा
(3) उ0 नि0 श्री विष्णु कुमार थाना जलेसर एटा
(4) उ0 नि0 श्री अरविन्द कुमार थाना जलेसर एटा
(5) है0का0 दीपेन्द्र सिंह थाना जलेसर एटा
(6) का0 1303 योगेश कुमार थाना जलेसर एटा
(7) का0 1527 मोहित कुमार थाना जलेसर एटा
(8) का0 1408 देवेन्द्र सिंह थाना जलेसर एटा