
गंगा स्नान को आये तीन डूबे, एक की मौत
कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य के टिकुरी गंगा घाट का है। जहां बदायूं जनपद के थाना कादरचौक के गांव खिरिया निवासी तीन दोस्त राजीव , राकेश और सोमबीर बुध्द पूर्णिमा पर गंगा में स्नान करने आये थे।
वह लोग कादरगंज गंगा घाट के नजदीक टिकुरी गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे, तभी राजीव गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्त को डूबता देख राकेश उसे बचाने के लिए गहरे पानी में उतर गया और वो भी डूब गया। दोनों दोस्तों को डूबता देख सोमबीर भी बचाओ बचाओ चिल्लाता हुआ पानी में उतर गया और डूबने लगा। चीख पुकार सुन गंगा घाट पर मौजूद ग्रामीण गोताखोरों ने उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी और सोमबीर को सकुशल बाहर निकाल लिया, तो वही राकेश को मृत अवस्था में गंगा से बाहर निकाला गया।
वहीं लापता राजीव की खोजबीन जारी है। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और लापता राजीव को ग्रामीणों के सहयोग से गंगा में ढूंढ़वाया लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल सका था।