Knls लाईब से रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा।काली नदी की तलहटी में सुलग रहीं थी शराब की भट्टियां, कराईं नष्ट
जैथरा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाया अभियान
एसएसपी उदय शंकर सिंह के निर्देशन एवं सीओ राजकुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया अभियान
थानाध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह ने काली नदी किनारे सुलग रहीं भट्टियों को कराया नष्ट
पुलिस ने मौके से 10 लीटर कच्ची शराब सहित भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण किए बरामद
पुलिस ने 500 लीटर लहन कराया नष्ट
काली नदी में कूदकर भाग गए शराब तस्कर
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
थानाध्यक्ष ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को गठित की टीम