जिला जज आवास के निकट बुलडोजर से गिराया गया अवैध मकान , एडीएम व एएसपी रहे मौजूद

एटा ! आज रविवार को कलेक्ट्रेट से आगरा रोड पर बने जिला जज के आवास के निकट फिर जिला प्रशासन ने नगर पालिका परिषद के सहयोग से एक अवैध मकान को जमींदोज कर अवैध अतिक्रमण करने वाले भूमाफियाओं को प्रदेश सरकार की मंशा से अवगत कराते हुये स्वच्छ एवं निडर में प्रशासनिक कार्यवाही को अंजाम दिया है ! आज अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह के कुशल निर्देशन में भारी पुलिस बल तथा नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी डा द्वीप कुमार वार्ष्णेय की टीम के सहयोग से जिलाधिकारी के सेवानिवृत्ति ड्राइवर प्रेम सिहं जो कई वर्षो से जिला जज आवास के निकट मकान बनाकर रहते चले आ रहे थे ! उस मकान को बुलडोजर से ढहाकर जमींदोज कर दिया गया है ! बताते चलें कि इससे पूर्व भी ध्वस्त किऐ इस मकान के निकट एक बडी आलीशान नवनिर्मित विशालकाय बिल्डिंग को भी जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर से ढहाकर जमींदोज किया गया था ! अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाही के दौरान इंस्पेक्टर कोतवाली नगर शम्भूनाथ सिहं व सीओ सिटी कालू सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट पर डीएम आवास से आगरा रोड तक बैरिकेटिगं कराते हुए भारी पुलिस बल एवं फायर ब्रिगेड को ऐतियात के तौर पर तैनात किया गया था !