
एटा– थाना पिलुआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना पिलुआ पुलिस द्वारा अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस बरामद।
घटना :– दिनांक 13.05.22 को थाना पिलुआ पर सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम अढापुरा में राहुल चौहान पुत्र राजकुमार ने अपनी पत्नी मनीषा उम्र करीब 26 वर्ष पुत्री मामराज सिंह निवासी बैरी कॉलोर थाना कोतवाली कासगज जनपद कासगंज की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में मृतका मनीषा के भाई के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पर थाना पिलुआ एटा पर मुअस–68/22 धारा 302 भादवि बनाम राहुल चौहान उपरोक्त पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी – दिनांक 14.05.22 को थाना पिलुआ पुलिस द्वारा अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में थाना पिलुआ पर पंजीकृत मुअस– 68/22 धारा 302 भादवि के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए आरोपी राहुल चौहान पुत्र राजू उर्फ राजकुमार निवासी ग्राम अदापुरा थाना पिलुआ एटा को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1.राहुल चौहान पुत्र राजू उर्फ राजकुमार निवासी ग्राम अदापुरा थाना पिलुआ एटा
बरामदगी
- एक अवैध तमंचा 315 बोर
2.एक खोखा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.थानाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह
2.वरि०उ0नि0 देवेन्द्र कुमार
3.उ0नि0 शिव कुमार
4.हे0का0 409 सुखवीर सिंह
5.का0 1014 खरग सिंह
6.रिका० नितिन कुमार
7.का0 बल्देव