नगला खिल्ली में मंडलीय युवा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
=======================≈==
सपा जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव ने किया उद्घाटन

एटा। विगत कई वर्षों से निधौली कला ब्लॉक के नगला खिल्ली में आयोजित होने वाला मंडलीय युवा क्रिकेट टूर्नामेंट आज से प्रारंभ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सपा जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव ने पहली बाॅल खेलकर किया। इस अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक अक्षय यादव युवी ने सभी अतिथियों का बिजनेस लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। टूर्नामेंट के पहले दिन बढैरा इलेवन और बाबसा इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें बढैरा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां बढैरा इलेवन ने तीन विकेट गंवाकर 78 रनों का स्कोर खड़ा किया वही बावसा इलेवन बढैरा इलेवन के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सकी। और 65 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार सागर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष फईमुद्दीन वारसी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप यादव बंटी बाबा इंद्रजीत यादव निखिल धनगर अनूप यादव प्रशांत यादव सचिन यादव नीटू यादव शाह फैशल वारसी कमेटी के सदस्य डॉक्टर मोहम्मद इशाक इंद्रपाल सिंह बंटी यादव वकेंद्र सिंह नंदकिशोर सत्येंद्र सिंह अनुज यादव प्टिंका सिंह पुलकित यादव प्रशांत यादव धर्मेंद्र सिंह कोच शैलू यादव निर्मल कुमार नीलेश यादव शैलू यादव राजीव यादव विनय यादव शिवदयाल उर्फ कारे और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।