छिन्दवाड़ा

उप संचालक कृषि श्री सिंह द्वारा उर्वरक रैक पाइंट का निरीक्षण उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा आज छिन्दवाड़ा में उर्वरक रैक पाइंट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विपणन अधिकारी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और अन्य विभागीय अमला उपस्थित था। उप संचालक कृषि श्री सिंह ने उर्वरक कंपनी प्रतिनिधि और परिवहनकर्ता को निर्देश दिये कि चंबल फर्टिलाइजर का डीएपी, यूरिया और कृभको कंपनी का यूरिया तत्काल रैक पाइंट से परिवहन कर सेवा सहकारी समितियों में भंडारण करें ताकि कृषकों को समयावधि में सहकारी समितियों से उर्वरक प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि जिले में निजी एव सहकारी क्षेत्रों में उर्वरक का पर्याप्त भंडारण है। वर्तमान में जिले में 31195 मैट्रिक टन यूरिया, 9103 मैट्रिक टन डीएपी और 8116 मैट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट उपलब्ध है। जिले में कृभको कंपनी का डीएपी, एनएफएल किसान यूरिया और आईपीएल का डीएपी की रैक आगामी 2-3 दिनों में प्राप्त हो रही है। जिले को आगामी एक सप्ताह में 3 रैक यूरिया 6 हजार मैट्रिक टन और 2 रैक डीएपी 5 हजार मैट्रिक टन प्राप्त होगी ।