डीएम, एसएसपी ने कोतवाली नगर में सुनी जनसमस्याएं
थाने पर आने वाले गरीब,असहाय लोगों की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करायें

एटा ~ आज दिनांक 14 मई 2022 एटा शासन के निर्देश के अनुपालन में जनपद के समस्त थानों पर माह के द्वितीय शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह ने कोतवाली नगर में आयोजित थाना दिवस में जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर प्रभावी निस्तारण करने हेतु मौजूद राजस्व, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि फरियादियों द्वारा प्रस्तु किए गए प्रार्थनापत्र में यदि आवश्यकता है तो राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण कराया जाए। डीएम ने थाना दिवस के दौरान लेखपाल यदुवीर सिंह, राज बहादुर के अभिलेख चैक किए तथा निर्देश दिए कि क्षेत्र भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि ग्राम समाज,चकरोड,तालाब, नजूल, खात के गड्डे आदि सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं होना चाहिए। थाने पर आने वाले गरीब, असहाय लोगों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करायें।
डीएम ने निर्देश दिए कि यदि कहीं पर विवाद की स्थिति है तो जमीनी विवाद चिह्नित कराएं और राजस्व टीम के साथ पुलिस मौके पर जाकर दोनो पक्षो की उपस्थिति मे नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। तो वहीं निस्तारण आख्या थाना समाधान दिवस की पंजिका मे दर्ज करे। प्रार्थाना मे अंकित वादी-प्रतिवादी एव जांचकर्ता का मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित किया जाए। यदि कोई पक्ष विवाद करता है तो उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए।