
अल-जज़ीरा के सबसे पुराने और सबसे अनुभवी पत्रकारों में से एक, शीरिन अबू अक्ला को आज सुबह जेनिन में इजराइल के जालिम सैनिकों ने सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी।
जबकि उनकी जैकेट पर press लिखा था
वह अरब दुनिया में प्रसिद्ध पत्रकार थी।
सलाम हो ऐसे शहीद पर जो अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जान देते है