तहसील अलीगंज में मत्स्य पालन पटटा आवंटन शिविर 20 व 27 मई को

एटा। उपजिलाधिकारी अलीगंज ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि तहसील अलीगंज में निहित ग्रामों के तालाबों को मत्स्य पालन हेतु आगामी 10 वर्षो के लिए पटटा शिविर का आयोजन 20 व 27 मई 2022 को एवं माह के प्रथम व तृतीय शुक्रवार को(राजकीय अवकाश को छोडकर) प्रातः 11 बजे से तहसील अलीगंज सभागार में किया जाएगा। उन्होनें बताया कि 02 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल के तालाब एवं पोखर पंजीकृत मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को आवंटित किए जाएंगे।
उपजिलाधिकारी अलीगंज ने बताया कि तहसील अलीगंज क्षेत्र के ग्राम अगौनापुर, बनियाढहरा, मिहुता, गढीरोशन, मोहकमपुर, सहोरी, खिरियाबनार, धरौली, भदुईयामठ, फरसौली, दहेलियापूठ, ताजपुरअद्दा, उदयपुरा, रूपधनी आदि के अतिरिक्त अवशेष मत्स्य पालन हेतु उपयुक्त तालाव एवं अवधि समाप्त होने वाले तालाबों का भी आवंटन किया जाएगा। इच्छुक पात्र व्यक्ति आधार कार्ड, खतौनी, जाति एवं आय प्रामण पत्र के साथ निर्धारित तिथि को शिविर में आवेदन कर सकते हैं।
 
							
 
			 
			 
			 
			