ब्रेकिंग लखनऊ
(टी. बी) हॉस्पिटल में कोरोना पोरोटोकॉल की उड़ाई जा रही धज्जिया..

आपको बतादे जहाँ एक तरफ माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना मुक्त देश बनाने का कार्य कर रहे है वही दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज के (टी. बी ) हॉस्पिटल में स्टॉफ नहीं लगा रहा है मास (टी बी) हॉस्पिटल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे मेडिसिन काउंटर पे बिना मास लगाए दिख रहा है एक स्टॉफ कर्मी … वही काउंटर के बाहर मरीजों के लिए लिखा हुआ है उचित दुरी बनाये रखे क्या ये सब सिर्फ मरीजों के लिए है अगर मरीजों की माने तो डॉक्टर तो मरीजों को लगवाते है मास और खुद रहते है बिना मास शायद इनको पता होगा हॉस्पिटल में अलग अलग तरह की बीमारिओ का इलाज करवाने आते है मरीज.. पर कोरोना जैसी खातरनाक बीमारी हमारे देश में ना आए इसका रखना होगा खास धयान
अब देखना ये होगा क्या आगे भी ऐसे हि रहे गा हॉस्पिटल का हॉल