ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ

टप्पे बाद महिलाओं से ट्रैफिक पुलिस ने दिलाया महिला को जेवरात व पैसा
राजधानी लखनऊ के थाना गुडंबा के
अंतर्गत टप्पे बाज महिलाओं को किया गया गिरफ्तार
80000 का सोना लेकर भाग रही थी महिलाएं 4 महिलाये
टेढ़ी पुलिया के टी एसआई पंकज कुमार व उनके साथी मनीराम व कांस्टेबल संजय कुमार यादव तथा अन्य ट्राफिक के पुलिसकर्मी पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
पीड़ित रेनू वर्मा के मुताबिक चार महिलाएं पॉलिटेक्निक चौराहे पर बैठी थी
रास्ते में टैक्सी में ही चुपके से चुरा लिया पर्स जिसमें थी झुमकी के अलावा अन्य सोने के जेवरात तथा पैसे
खतरनाक महिलाओं ने लेकर भागने का किया प्रयास जैसे ही रेनू वर्मा को पता चला मेरी पर्स गायब हुई है तब तक टेढ़ी पुलिया टैक्सी पहुंच चुकी थी तुरंत ट्रैफिक पुलिस को अवगत कराया ट्राफिक पुलिस ने दौड़ाकर जालसाज दो महिला को पकड़ लिया थाना गुडंबा पुलिस के हवाले कर दिया।
राजधानी लखनऊ के टेढ़ी पुलिया चौराहा के टी एस आई पंकज कुमार ट्रैफिक व्यवस्था को देखने के दौरान
अनैतिक कार्य करने वालों की सूचना मिलने के उपरांत क्षेत्रीय पुलिस को बुलाकर अपराधियों को सलाखों के पहुंचाने का भी कार्य कर रहे हैं।
आज एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां पर रेनू नाम की महिला अपने मायके गई थी जिसका मायका बाराबंकी में था
और अपने ससुराल आ रही थी
ससुराल आते वक्त पॉलिटेक्निक चौराहा पर एक ऑटो किया किसे कहा कि टेढ़ी पुलिया चौराहा में छोड़ दे
रेनू वर्मा के साथ में अन्य चार महिलाएं भी बैठ गई
दो महिलाएं तो रास्ते में ही उतर गई
अन्य दो महिलाएं रेनू वर्मा के पर्स से 80000 रुपए के जेवरात व पैसे चुरा लिए
रेनू वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार अपने मायके बाराबंकी गई थी जहां पर भतीजे का मुंडन था मुंडन में ही दक्षिणा के तौर पर कुछ पैसे मिले थे वह पैसे गिलास में थे गिलास सहित जेवर भी चुरा ली जब टेढ़ी पुलिया चौराहे पर उतरना हुआ और टैक्सी वालों को पैसे देने के लिए पैसे देखने लगी तब पैसे वहां पर नहीं थे तभी रेनू वर्मा को शक हुआ और जेवरात चेक करने लगी तब बैग में नहीं मिला जबकि रेनू वर्मा के पति टेढ़ी पुलिया चौराहा पर लेने आ रहे थे फोन पर बात हुई थी पूरी दास्तान अपने पति को भी बताइए और ऑटो को रुकवा लिया जिसमें जिसमे दो महिलाएं बैठी हुई थी जिसके उपरांत महिलाओं से रेनू वर्मा ने पैसा चोरी होने की बात की तो वह महिलाएं भागने लगी तभी तुरंत टेढ़ी पुलिया पर तैनात ट्रैफिक पुलिस पंकज कुमार को बताई पंकज कुमार व उनके साथी दौड़ा कर महिलाओं को पकड़ लिया और पूरा सामान बरामद हो गया थाना गुडंबा की पुलिस को बुला कर दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया।