कासगंज जनपद की दो तहसीलों के काटरी की बात हजार बीघा जमीन से हटवाया गया कब्जा

कासगंज अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने फिर से कार्यवाही तेज कर दी है इसी के चलते आज शुक्रवार को सात हजार बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया
जिसमें विकासखंड सोरो के ग्राम कुमरोया में डीएम हर्षिता माथुर के निर्देश पर पशुपालन विभाग की 91.773 हेक्टेयर (लगभग 1150 बीघा) जमीन कब्जा से मुक्त कराई गई यह जमीन पशुपालन विभाग को सौंपा दी गई है डीएम ने इस जमीन पर गोशाला बनवाने के निर्देश दिए हैं
वहीं जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के गंगा से सटे इलाका नरदोली खाम में पटियाली SDM प्रेम नारायण सिंह ने भारी पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ करीब 454 हेक्टेयर (लगभग 5886 बीघा) जमीन अवैध कब्जों से मुक्त कराई, SDM प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि जमीन की अनुमानित कीमत करीब 77 करोड़ रुपए है जमीन वन विभाग कौन सौंपा दी जाएगी भविष्य में इस जमीन पर वन विभाग के लोग वृक्षारोपण करेंगे और फिर भी अगर कोई इस जमीन पर कब्जा करता है तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी ।।