ललितपुर रेप केस में आरोपी SHO गिरफ्तार

ललितपुर में हुई तेरह वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना में आरोपी SHO को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि प्रयागराज में आरोपी SHO की फोन लोकेशन मिली थी जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया। इस बात की जानकारी ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने दी।