खाकी हुई शर्मसार: भोपाल से आरोपी ही पीड़िता को लाए थे थाने,कहा- गायब नहीं हुई भटक गई थी, थानाध्यक्ष ने की दरिंदगी

खाकी हुई शर्मसार: भोपाल से आरोपी ही पीड़िता को लाए थे थाने,कहा- गायब नहीं हुई भटक गई थी, थानाध्यक्ष ने की दरिंदगी

उत्तर प्रदेश में खाकी फिर शर्मशार हुई है।ललितपुर में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई एक किशोरी के साथ पाली थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में बने अपने कमरे में दुष्कर्म किया।किशोरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था।बताया जा रहा है कि एसओ के कहने पर किशोरी की मौसी ही उसे थाने लेकर पहुंची थी।चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग के बाद घटना का खुलासा हुआ। एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।थानाध्यक्ष और चार अन्य युवकों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीआईजी जोगेंद्र सिंह देर शाम थाने पहुंचे और मामले की पड़ताल की।

थाना पाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी के परिजनों ने बताया कि 22 अप्रैल को पाली निवासी चंदन, राजभान, हरिशंकर और महेंद्र चौरसिया उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भोपाल ले गए थे। वहां पर उसे स्टेशन के पास गलियों में छिपाकर रखा गया। आरोप है कि चारों उससे दुष्कर्म करते रहे।

वहीं किशोरी की मां अपनी बेटी के लापता होने का मुकदमा दर्ज कराने के लिए 23 अप्रैल को एसपी के पास पहुंची। एसपी ने थाना पुलिस को निर्देश दिए कि तत्काल किशोरी को बरामद किया जाए।पुलिस हरकत में आई तो आरोपी युवक किशोरी को उसकी मौसी के साथ लेकर 26 अप्रैल को थाना पाली पहुंचे और कहा कि किशोरी गायब नहीं हुई थी बल्कि वह भटक गई थी।

आरोप है कि थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज ने 27 अप्रैल को दिन में किशोरी के बयान दर्ज किए और फिर शाम को उसे थाना परिसर में बने अपने कमरे में ले गया और वहां दुष्कर्म किया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने मौसी को बुलाकर किशोरी को उसकी सुपुर्दगी में सौंप दिया। इधर किशोरी की मां थाने के चक्कर काटती रही और बेटी को अगवा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती रही मगर उसकी किसी ने नहीं सुनी। पुलिस ने 30 अप्रैल को किशोरी को थाने बुलाया और चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया।चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग के दौरान किशोरी ने सारी घटना बताई।

पूरा मामला सामने आने के बाद 3 मई को थानाध्यक्ष पाली तिलकधारी सरोज को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाले चारों युवकों के खिलाफ भी मुकदमा लिखा गया है। देर शाम डीआईजी और एसपी निखिल पाठक थाने पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की।

पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं। देर शाम तक पुलिस ने उसकी लिखापढ़ी नहीं की थी

एसपी एक निखिल पाठक ने बताया कि किशोरी शिकायत करने आई थी। उसने थानाध्यक्ष और चार लड़कों द्वारा दुष्कर्म करने की बात कही है। प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks