जनपद में ईदगाह व मस्जिदों के अंदर अदा की गई नमाज
नमाज अदा कर मांगी अमनोचैन की दुआ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

एटा ।आज दिनांक 3 मई 2022 एटा जनपद में पहली बार नही हुई सड़क पर नमाज। ईदगाह ओर मस्जिदों के अंदर नमाज को अदा किया गया। जनपद मुख्यालय पर पुरानी ईदगाह व नई ईदगाह मैं पढ़ी गयी की नमाज। पूरे जनपद में लगभग 150 मस्जिदों में पढ़ी जा रही है ईद की नमाज। भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शांति पूर्ण तरीके से पढ़ी जा रही है ईद की नमाज। एटा के जिला अधिकारी अंकित अग्रवाल और एसएसपी उदय शंकर सिंह लगातार भ्रमण कर ले रहे हैं मस्जिदों के आस पास नमाज का जायजा। सभी धर्म के धर्म गुरुओं के साथ पूर्व में ही बैठक कर सामंजस्य स्थापित कर लिया गया था।