
एटा।विश्व हिन्दू परिषद/बजरंग दल एटा के तत्वाधान में होटल इंद्रप्रस्थ रेलवे रोड एटा में जिला और सभी प्रखंडों की बैठक रखी गई बैठक में मुख्य वक्ता के रूप मे श्रीमान राकेश त्यागी जी प्रांत पालक, विभागाध्यश श्रीमान अरविंद सिंह चौहान जी साथ जिला मंत्री प्रभात कुलश्रेष्ठ जी रहे
श्रीमान त्यागी जी ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से हिन्दू उत्थान व हिन्दू धर्म से विमुख हो रहे अपने समाज के लोगों को लेकर चिंता करे, मंदिरों में पूजा से हो रहे हमारी इस नई पीढ़ी को कैसे लाया जा सकता हैं हजारों सालों से कभी मुगल कभी अंग्रेजो द्वारा जो हिन्दू धर्म को छति हुई उसे कैसे पूरा किया जाए की ओर ध्यान केंद्रित किया
बैठक में कुछ संगठनात्मक दायित्वों की भी घोषणाएं श्रीमान अरविन्द भाई साहब के द्वारा की गई जिसमें जिला कार्यवाह अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता, जिला मठ मन्दिर प्रमुख आचार्य सुखदेव जी गिरोरा मंदिर से जिला बजरंग दल सह संयोजक दायित्व के लिए रितिक राठौर, अनुभव गुप्ता को दिया गया
अन्त में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया
बैठक में जिला सहमंत्री शिवांग गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी वार्ष्णेय, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका निशा चौहान, माधवी उपाध्याय, सुभाष पाल, प्रशांत पाठक, विजय गुप्ता, अभिनव कुलश्रेष्ठ,पवन कुमार, मुकेश साहू, अभय गुप्ता, गौरव राजपूत, हृदेश सोलंकी, राजेश चौहान, अमन जैन, राजेश बाबू , सुजल गुप्ता बृज किशोर राठौर, बॉबी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
